हीली और मैकग्रा के अर्धशतक, मुंबई इंडियंस को जीत के लिए मिला 160 रन का लक्ष्य

हीली और मैकग्रा के अर्धशतक, मुंबई इंडियंस को जीत के लिए मिला 160 रन का लक्ष्य

हीली और मैकग्रा के अर्धशतक, मुंबई इंडियंस को जीत के लिए मिला 160 रन का लक्ष्य
Modified Date: March 12, 2023 / 09:32 pm IST
Published Date: March 12, 2023 9:32 pm IST

मुंबई, 12 मार्च (भाषा) कप्तान एलिसा हीली (58 रन) ने शानदार लय जारी रखते हुए तहलिया मैकग्रा (50 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की जिसने यूपी वारियर्स को रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट पर 159 रन बनाने में मदद की।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स ने अच्छी शुरूआत की और टीम इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। पर साइका इशाक ने एक ओवर में इन दोनों के विकेट झटक लिये जिससे टीम की रन गति कम हो गयी।

मुंबई इंडियंस के लिए इशाक सबसे सफल गेंदबाज रही जिन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अमेलिया केर ने इतने ही रन देकर दो विकेट हासिल किये।

 ⁠

पिछले मैच में नाबाद 96 रन की पारी खेलने वाली हीली ने 46 गेंद में सात चौके और एक छक्का लगाकर टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा जबकि मैकग्रा ने 37 गेंद में नौ चौके जमाये।

यूपी वारियर्स ने देविका वैद्य (06) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया जो स्वीप करने की कोशिश में साइका इशाक की गेंद पर पगबाधा आउट हुई।

हीली ने छठे ओवर का अंत नैट साइवर ब्रंट पर लांग ऑफ में गगनदायी छक्का जड़कर किया जिससे यूपी वारियर्स ने पावरप्ले में एक विकेट पर 48 रन बनाये।

दूसरे छोर पर किरण नवगिरे ने भी कप्तान की तरह आक्रामकता बरतने का प्रयास किया, उन्होंने अमेलिया केर पर लांग ऑन में बड़ा छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद को चौके के लिये भेजा। पर चौथी गेंद पर तीसरी बाउंड्री जड़ने के प्रयास में विकेटकीपर यास्तिका भाटिया को आसान कैच देकर पवेलियन लौट गयीं। इससे हीली और उनके बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी खत्म हुई।

फिर मैकग्रा क्रीज पर उतरीं, उन्होंने नौवें ओवर में अमेलिया केर पर मिडऑफ और थर्ड मैन पर लगातार चौके जड़ने के बाद अंतिम गेंद को भी बाउंड्री के लिये भेजा।

यूपी वारियर्स ने 10 ओवर में दो विकेट देकर 84 रन बना लिये थे और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी।

हीली ने 14वें ओवर में दो रन लेकर 36 गेंद में सात चौके और एक छक्के से टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।

कुछ ही देर में मैकग्रा ने भी 17वें ओवर में इशाक पर एक रन लेकर अपना पचासा पूरा किया।

पर अगली ही गेंद पर इशाक ने हीली को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। हीली ने रिव्यू लिया लेकिन उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

एक गेंद के बाद इशाक ने मैकग्रा को भी आउट कर यूपी वारियर्स को दो बड़े झटके दिये। उनकी आफ स्टंप गेंद पर मैकग्रा क्रीज से बाहर निकल गयी, विकेटकीपर यास्तिका ने फुर्ती दिखायी और उनके स्टंप उखाड़ दिये।

इसाक ने यूपी वारियर्स की रन गति पर लगाम कसी। यूपी वारियर्स अंतिम पांच ओवर में चार विकेट गंवाकर 26 रन ही बना सकी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में