मुंबई खिलाड़िज ने राजस्थान वॉरियर्स को 29-27 से हराया

मुंबई खिलाड़िज ने राजस्थान वॉरियर्स को 29-27 से हराया

  •  
  • Publish Date - January 7, 2024 / 09:51 PM IST,
    Updated On - January 7, 2024 / 09:51 PM IST

कटक, सात जनवरी (भाषा) मुंबई खिलाड़िज ने अल्टीमेट खो खो (यूकेके) में रविवार को यहां राजस्थान वॉरियर्स को 29-27 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

  मुंबई की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी क्षणों में मजबूत रक्षात्मक प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की।

 मुंबई खिलाड़िज के श्रीजेश एस आठ अंक के साथ मैच के सबसे सफल रेडर बने तो वहीं राजस्थान वॉरियर्स के विजय हजारे मैच के शीर्ष डिफेंडर (तीन मिनट तीन सेकंड) बन का उभरे।

मुंबई की टीम नौ मैचों में दो जीत से 10 अंक के साथ पांचवें जबकि राजस्थान की टीम छठे पायदान पर है। राजस्थान के नाम इतने ही मैच में महज दो अंक है और टीम को अब भी पहली सफलता का इंतजार है।

भाषा  आनन्द नमिता

नमिता