आईएसएल सेमीफाइनल में मुंबई का सामना गोवा और एटीकेएमबी का नार्थईस्ट से

आईएसएल सेमीफाइनल में मुंबई का सामना गोवा और एटीकेएमबी का नार्थईस्ट से

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 05:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

मडगांव, 28 फरवरी (भाषा) मुंबई सिटी एफसी, एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी), नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी और एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांच मार्च से शुरू होने वाले प्लेऑफ में जगह बनायी।

मुंबई सिटी एफसी शीर्ष पर रहा और वह दो चरण के सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहे एफसी गोवा से भिड़ेगा।

दूसरे नंबर पर रहे एटीके मोहन बागान का सामना सेमीफाइनल में तीसरे नंबर की टीम नार्थईस्ट यूनाईटेड से होगा।

सेमीफाइनल पांच से नौ मार्च तक होंगे जबकि फाइनल 13 मार्च को खेला जाएगा।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द