मुरली श्रीशंकर प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में तीसरे स्थान पर रहे

मुरली श्रीशंकर प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में तीसरे स्थान पर रहे

मुरली श्रीशंकर प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में तीसरे स्थान पर रहे
Modified Date: June 10, 2023 / 11:55 am IST
Published Date: June 10, 2023 11:55 am IST

पेरिस, 10 जून (भाषा) लंबी कूद के शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर 8.09 मीटर की छलांग के साथ पेरिस डायमंड लीग में तीसरे स्थान रहे। उन्होंने पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पोडियम हासिल किया।

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने शुक्रवार रात अपने तीसरे प्रयास में दिन की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई।

ओलंपिक चैंपियन यूनान के एम. टेंटोग्लू और साइमन एहमर (स्विट्जरलैंड) क्रमशः 8.13 मीटर और 8.11 मीटर की छलांग के साथ श्रीशंकर से आगे रहे।

 ⁠

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में