मेरा लक्ष्य गेंदबाजों को चुनकर आक्रामक बल्लेबाजी करने का था: शशांक |

मेरा लक्ष्य गेंदबाजों को चुनकर आक्रामक बल्लेबाजी करने का था: शशांक

मेरा लक्ष्य गेंदबाजों को चुनकर आक्रामक बल्लेबाजी करने का था: शशांक

:   Modified Date:  April 27, 2024 / 01:55 PM IST, Published Date : April 27, 2024/1:55 pm IST

कोलकाता, 27 अप्रैल (भाषा) शशांक सिंह की 28 गेंद में नाबाद 68 रन की तूफानी पारी की मदद से पंजाब किंग्स शुक्रवार को लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज करने में सफल रही जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैच को गहराई तक लेने की क्षमता से वह यह भूमिका निभाने में कामयाब रहे।

जब शशांक मैदान में उतरे तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के छह विकेट पर 261 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर को पार करने के लिए पंजाब किंग्स को 7.3 ओवर में 84 रन की जरूरत थी। जॉनी बेयरस्टो तब दूसरे छोर पर 39 गेंद पर 93 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद बेयरस्टो ने शतक जड़ा और शशांक ने 68 रन (दो चौके, आठ छक्के) बनाकर टीम को जीत दिलायी।

शशांक ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट पूर्व शिविर और घरेलू मैच में मैं यह सुनिश्चित करने के लिए बल्लेबाजी कर रहा था कि मैं खेल को जितना संभव हो उतना गहराई तक ले जा सकूं। ’’

उन्होंने ‘जियोसिनेमा’ से कहा, ‘‘मुझे पता था कि मैं आईपीएल में पांच से सात ओवर तक बल्लेबाजी करूंगा। इसलिये मैं योजना बना रहा था कि अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाया जाये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि सुनील नारायण विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। इसलिये मुझे पता था कि उन पर आक्रामक होने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन अन्य गेंदबाजों को निशाना बनाया जा सकता था। इसलिये मेरा लक्ष्य देर तक बल्लेबाजी करना और शॉट लगाने के लिए गेंदबाजों को चुनना का था। ’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)