मेरी बहन कैंसर से पीड़ित है, यह प्रदर्शन उसे समर्पित: आकाश दीप

मेरी बहन कैंसर से पीड़ित है, यह प्रदर्शन उसे समर्पित: आकाश दीप

मेरी बहन कैंसर से पीड़ित है, यह प्रदर्शन उसे समर्पित: आकाश दीप
Modified Date: July 6, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: July 6, 2025 11:49 pm IST

बर्मिंघम, छह जुलाई (भाषा) भावुक आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन को अपनी कैंसर से पीड़ित बहन को समर्पित करते हुए कहा, ‘हर बार जब गेंद अपने हाथ में लेता था तो उसके विचार मेरे दिमाग में आते। ’

आकाशदीप ने कहा, ‘‘मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है, लेकिन दो महीने पहले मेरी बहन को कैंसर का पता चला था। वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और उसके चेहरे पर मुस्कान आएगी। ’’

उन्होंने जियो हॉटस्टार पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए अपनी भावनाओं को नियंत्रित करते हुए कहा, ‘‘हर बार जब मैं गेंद लेता तो उसके विचार और तस्वीर मेरे दिमाग में आ जाती। यह प्रदर्शन उसे समर्पित है। मैं उसे बताना चाहता हूं, ‘बहन, हम सब तुम्हारे साथ हैं।’’

 ⁠

मैच के बारे में बात करते हुए वह खुश थे कि उन्होंने जो योजना बनाईं, वे कारगर रहीं। ’’

वह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने के बारे में नहीं सोचना चाहते जहां अगला टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा क्योंकि वह अभी अपने मैच जीतने वाले प्रदर्शन का आनंद लेना चाहते है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लॉर्ड्स के लिए अपनी रणनीति के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन यह यहां की रणनीति से बहुत अलग नहीं होगी। कुछ दिन ऐसे होंगे जब यह कारगर होगी और कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब यह कारगर नहीं होगी। हमारा काम इस पर टिके रहना और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करना है। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में