नडाल फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में

नडाल फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में

नडाल फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: October 4, 2020 2:17 pm IST

पेरिस, चार अक्टूबर (एपी) स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम मुकाबले में क्वालीफायर सेबेस्टियन कोर्डा पर 6-1, 6-1, 6-2 की जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

वह इस तरह रोलां गैरो पर 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये। 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के प्रयास में जुटे नडाल ने अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है।

फ्रेंच ओपन में खिताब से उनकी मेजर ट्राफियों की संख्या 20 हो जायेगी और वह रोजर फेडरर के रिकार्ड के बराबर पहुंच जायेंगे।

 ⁠

वहीं महिलाओं के वर्ग में उलटफेर का दौर जारी रहा जिमसें इटली की क्वालीफायर मार्टिना ट्रेविसान ने पांचवीं वरीयता प्राप्त किकी बर्टन्स को 6-4 6-4 से हरा दिया। अब वह क्वार्टरफाइनल में पोलैंड की युवा खिलाड़ी इगा स्वियातेक के सामने होंगी जिन्होंने शीर्ष वरीय सिमोना हालेप को हराकर बड़ा उलटफेर किया।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में