वित्तीय संकट पर बोलने के बाद नागल को मिला डीएलटीए, पेप्सिको इंडिया से सहयोग

वित्तीय संकट पर बोलने के बाद नागल को मिला डीएलटीए, पेप्सिको इंडिया से सहयोग

वित्तीय संकट पर बोलने के बाद नागल को मिला डीएलटीए, पेप्सिको इंडिया से सहयोग
Modified Date: September 21, 2023 / 07:21 pm IST
Published Date: September 21, 2023 7:21 pm IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) सुमित नागल के पीटीआई को दिये साक्षात्कार में वित्तीय संकट की बात साझा करने के बाद भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी को सहयोग मिलना शुरु हो गया है और एक शीर्ष पेय पदार्थ कंपनी ‘पेप्सिको इंडिया’ और दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) उनकी मदद को सामने आये हैं।

डीएलटीए ने पांच लाख रूपये का एक मुश्त सहयोग करने का फैसला किया है जबकि पेप्सिको इंडिया ने तीन साल तक नागल की मदद करने का वादा किया है।

डीएलटीए के प्रशासक रणबीर चौहान ने कहा, ‘‘हमने सुमित नागल से जानकारी ली है और पांच लाख रूपये उनके खाते में जमा कर दिये जायेंगे। डीएलटीए अध्यक्ष रोहित राजपाल ने इस समर्थन को मंजूरी दी है। ’’

 ⁠

नागल ने पीटीआई को एक साक्षात्कार में दावा किया था कि एटीपी टूर में बने रहने के लिए उनका सालाना बजट एक करोड़ रूपये से कम का नहीं है और इस राशि का इंतजाम करने के बाद उनके खाते में सिर्फ 900 यूरो ही बचते हैं।

पेप्सिको इंडिया के एसोसिएट निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा, ‘‘सुमित भारत की नयी पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं और उनका करियर उनके कड़े परिश्रम और पसीने का सच्चा उदाहरण है। ’’

नागल ने कहा, ‘‘मैं गैटोरेड से जुड़कर खुश हूं। यह जुड़ाव अहम वक्त पर आया है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति जुनून को सराहा गया और इसे सम्मान मिला। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में