रीयल कश्मीर पर बड़ी जीत के साथ नामधारी एफसी से खत्म किया आई लीग अभियान

रीयल कश्मीर पर बड़ी जीत के साथ नामधारी एफसी से खत्म किया आई लीग अभियान

रीयल कश्मीर पर बड़ी जीत के साथ नामधारी एफसी से खत्म किया आई लीग अभियान
Modified Date: April 13, 2024 / 06:08 pm IST
Published Date: April 13, 2024 6:08 pm IST

श्रीनगर, 13 अप्रैल (भाषा)  मनवीर सिंह के दो गोल की दम पर नामधारी एफसी ने आई लीग फुटबॉल 2023-24 सत्र के  अपने आखिरी मैच में रीयल कश्मीर एफसी को 4-1 से शिकस्त दी।

पहली बार इस लीग में खेल रहे नामधारी एफसी ने इस तरह अपने अभियान का अंत 24 मैचों में सात जीत और छह ड्रॉ से 27 अंक के साथ किया।

स्टीफन एक्वा (20 वां मिनट) और इमानोल अराना सदाबा (24 वां मिनट) के गोल से नामधारी एफसी की टीम मध्यांतर से पहले 2-0 से आगे थी। मनवीर ने मैच के 60वें और 90वें मिनट में गोल किये।

 ⁠

मैच के 67वें मिनट में डिफेंडर हैदर यूसुफ को फाउल के कारण रेड कार्ड दिखाया गया जिससे रीयल कश्मीर की टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। उसके लिए लाल रामदीन सांगा राल्टे (86 वां मिनट) ने  गोल किया।

रीयल कश्मीर एफसी 24 मैचों में 40 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में