नामधारी एफसी ने आइजोल एफसी को बराबरी पर रोका

नामधारी एफसी ने आइजोल एफसी को बराबरी पर रोका

नामधारी एफसी ने आइजोल एफसी को बराबरी पर रोका
Modified Date: April 1, 2024 / 06:05 pm IST
Published Date: April 1, 2024 6:05 pm IST

श्री भैनी साहिब (पंजाब), एक अप्रैल (भाषा)  नामधारी एफसी ने आखिरी मिनटों में गोल कर सोमवार को यहां आई-लीग फुटबॉल मैच में आइजोल एफसी को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।

सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी आइजोल ने 40वें मिनट में 21 वर्षीय आर रामदीनथारा के सत्र के तीसरे लीग गोल की बदौलत बढ़त बना ली।

टीम लंबे समय तक यह बढ़त बनाये रखने में सफल रही लेकिन स्पेन के स्ट्राइकर इवान गैरिडो ने मैच के 85वें मिनट में गोल कर नामधारी एफसी की वापसी करायी। गैरिडो ने लगातार दूसरे मैच में टीम के लिये गोल किया।

 ⁠

इस ड्रा के साथ आइजोल 21 मैचों में 25 अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया। नामधारी 23 मैचों में 24 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में