नाओमी ओसाका तीसरे दौर के मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटीं

Ads

नाओमी ओसाका तीसरे दौर के मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटीं

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 04:10 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 04:10 PM IST

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), 24 जनवरी (एपी) जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर से मैच से पहले हटने का फैसला किया।

चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका को तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्वालिफायर मैडिसन इंग्लिस के खिलाफ खेलना था। इस तरह उनके फैशन और विवादों भरे अभियान का अंत हो गया।

दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की, लेकिन अपनी चोट के बारे में नहीं बताया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि अपने पिछले मैच के बाद उन्हें ‘अपने शरीर की एक ऐसी समस्या पर ध्यान देना है, जिसे इलाज की जरूरत है।’

ओसाका ने पोस्ट किया, ‘‘मैं आगे बढ़ने के लिए बहुत उत्साहित थी और यह सफर मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता था इसलिए यहां रुकना मेरे दिल तोड़ने वाला है। लेकिन मैं और नुकसान का जोखिम नहीं उठा सकती ताकि मैं कोर्ट पर वापस आ सकूं। ’’

एक साल पहले मेलबर्न पार्क में ओसाका पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बेलिंडा बेनसिक के खिलाफ अपने तीसरे दौर के मैच से रिटायर हो गई थीं।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अधिकारियों ने शनिवार को ओसाका के हटने पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

टूर्नामेंट की शुरुआत में ओसाका की शानदार एंट्री वायरल हो गई थी क्योंकि वह अपने पहले दौर के मैच के लिए एक चौड़ी-किनारे वाली टोपी, घूंघट पहने और एक सफेद छाता पकड़े हुए कोर्ट पर आईं थीं। यह एक ऐसा डिजाइन था जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि उनके कपड़ों के प्रायोजक नाइकी ने उन्हें बनाने दिया था।

दूसरे दौर में ओसाका ने सोराना क्रिस्टिया को एक तनावपूर्ण मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-2 से हराया। यह मुकाबला कड़वाहट के साथ खत्म हुआ।

क्रिस्टिया मैच के दौरान ओसाका के खुद को उत्साहित करने के प्रयासों से नाराज थीं।

ओसाका ने 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था। उन्होंने अमेरिकी ओपन में दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीते। उन्होंने 2018 के फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराया था। वह 2020 में फिर से अमेरिकी ओपन जीती थीं।

एपी नमिता पंत

पंत