कंधे की चोट के कारण नसीम शाह पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा

कंधे की चोट के कारण नसीम शाह पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा

कंधे की चोट के कारण नसीम शाह पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा
Modified Date: September 16, 2023 / 05:10 pm IST
Published Date: September 16, 2023 5:10 pm IST

दुबई, 16 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की हाल ही में कंधे की चोट के कारण अगले महीने भारत में होने वाले विश्व कप में भागीदारी पर संदेह पैदा हो गया है।

श्रीलंका में एशिया कप के मैच के दौरान 20 साल का यह गेंदबाज भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सुपर फोर मुकाबले के दौरान चोटिल हुआ था।

नसीम भारतीय पारी के 46वें ओवर के दौरान दाहिने कंधे की मांसपेशियों में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।

 ⁠

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दुबई में उनके स्कैन का विश्लेषण किया है, जिससे संकेत मिलता है कि वह लगभग एक साल तक खेल से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनका विश्व कप टीम का हिस्सा होने पर संदेह है।

पीसीबी इस खिलाड़ी के दूसरे स्कैन के नतीजों का इंतजार कर रहा है। एशिया कप में नसीम की जगह टीम ने जमान खान को मैदान में उतारा था लेकिन श्रीलंका से हार के कारण पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंच सका।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में