खेल शिक्षा पर राष्ट्रीय कॉन्क्लेव ‘सेतु 2026’ का आयोजन ग्वालियर में

Ads

खेल शिक्षा पर राष्ट्रीय कॉन्क्लेव ‘सेतु 2026’ का आयोजन ग्वालियर में

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 04:02 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 04:02 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से ग्वालियर स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) शुक्रवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव ‘सेतु 2026’ की मेजबानी करेगा जिसमें प्रशासक, कोच और शिक्षाविद् भारत में खेल शिक्षा और ट्रेनिंग के भविष्य पर मंथन करने के लिए एकत्र होंगे।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘यह कॉन्क्लेव देशभर के नीति-निर्माताओं, शिक्षाविदों, खेल प्रशासकों, कोच, खेल वैज्ञानिकों और उद्योग जगत के हितधारकों को एक मंच पर लाने के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि भारत में खेल शिक्षा और ट्र्रेनिंग के भविष्य पर विचार-विमर्श किया जा सके। ’’

इस कार्यक्रम का आयोजन एलएनआईपीई की कुलपति प्रोफेसर कल्पना शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इसमें वरिष्ठ अधिकारी, खेल विश्वविद्यालयों के कुलपति, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भाग लेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सेतु 2026 राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का उद्देश्य खेल विज्ञान, कोचिंग, कौशल विकास और अकादमिक शिक्षा को एकीकृत ढांचे में समाहित कर एक मजबूत और भविष्य के लिए तैयार खेल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जिससे राष्ट्रीय खेल विकास को गति मिल सके। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत