भोपाल, 10 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्तर का शॉट-पुट (गोला फेंक) खिलाड़ी अमित वर्मा रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने अपार्टमेंट में मृत पाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
टीटी नगर पुलिस थाने के प्रभारी सुनील सिंह भदोरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वर्मा ने सुबह जब अपने दोस्तों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो वे उनके घर पहुंचे।
इस 22 साल के खिलाड़ी के दरवाजे की घंटी का जवाब नहीं मिलने पर दोस्तों ने दरवाजा तोड़ दिया। उन्हें उसका शव अपार्टमेंट के अंदर मिला।
भदोरिया ने कहा कि घर में कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला। पुलिस अभी यह नहीं कह सकती कि यह संदिग्ध मौत का मामला है या नहीं।
उन्होंने कहा कि वर्मा की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।
उन्होंने बताया कि यह शॉट-पुट खिलाड़ी टीटी नगर स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए पिछले एक साल से भोपाल में था।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एनएसएफ के लिए खेल विधेयक के अनुपालन के आधार पर…
13 hours agoहमारी टीम में कई कप्तान है, हार्दिक नेतृत्व समूह का…
14 hours ago