राष्ट्रीय ओपन: समरदीप गिल ने एशियाई खेलों के दो बार के चैंपियन तेजिंदरपाल सिंह तूर को पछाड़ा
राष्ट्रीय ओपन: समरदीप गिल ने एशियाई खेलों के दो बार के चैंपियन तेजिंदरपाल सिंह तूर को पछाड़ा
रांची, 29 सितंबर (भाषा) समरदीप गिल ने सोमवार को यहां एशियाई खेलों के दो बार के चैंपियन तेजिंदरपाल सिंह तूर को पछाड़कर राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष गोला फेंक स्पर्धा का खिताब जीता।
मध्य प्रदेश के समरदीप खराब शुरुआत के बाद 19.79 मीटर के प्रयास से अपने से छह साल बड़े तूर को पछाड़कर खिताब जीता।
खिताब जीतने के बाद समरदीप ने कहा, ‘‘मैं ट्रेनिंग के दौरान लगातार 20 मीटर तक थ्रो कर रहा हूं। अभ्यास के दौरान के प्रदर्शन को मुझे प्रतियोगिता में दोहराना होगा।’’
समरदीप ने 18.78 मीटर, 18.92 मीटर, 19.36 मीटर, 19.14 मीटर और 19.79 मीटर के प्रयास किए।
दूसरी ओर तूर ने 19.32 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘मैं ब्रेक लूंगा और 2026 की तैयारी शुरू करूंगा।’’
अन्य स्पर्धाओं में भारतीय सेना के पैदल चाल के किशोर खिलाड़ी नितिन गुप्ता ने अधिक अनुभवी खिलाड़ियों को पछाड़कर पुरुष 20 किमी पैदल चाल का खिताब अपने नाम किया।
अगले साल जनवरी में 18 बरस के होने वाले नितिन ने सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदार्पण करते हुए एक घंटा 24 मिनट 22.98 सेकेंड के समय से खिताब जीता।
महिला 20 किमी पैदल चाल में रेलवे की मुनीता प्रजापति ने एक घंटा 36 मिनट 14.34 सेकेंड के समय से बाजी मारी।
पुरुष लंबी कूद में हरियाणा के मोहम्मद साजिद 7.78 मीटर के प्रयास से शीर्ष पर रहे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



