National Player Travel in Train Toilet: ऐसे खेलेगा इण्डिया..? नेशनल महिला जिमनास्टिक खिलाड़ियों को नहीं मिली ट्रेन में सीट, टॉयलेट में बैठकर तय किया 22 घंटे का सफर
National Player Travel in Train Toilet: ऐसे खेलेगा इण्डिया..? नेशनल महिला जिमनास्टिक खिलाड़ियों को नहीं मिली ट्रेन में सीट, टॉयलेट में बैठकर तय किया 22 घंटे का सफर
रायपुर: ‘खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इण्डिया’ जैसे नारा देने वाली मोदी सरकार की पोल उस वक्त खुल जाती है जब नेशनल जिमनास्टिक की महिला खिलाड़ियों को भारतीय रेल में सीट भी नहीं मिली। सीट नहीं मिलने के बाद महिला खिलाड़ियों को ट्रेन के शौचालय में बैठकर सफर करना पड़ा। बताया जा रहा है कि महिला खिलाड़ियों ने करीब 20 से 22 घंटे का सफर शोचालय में बैठकर तय किया। महिला खिलाड़ियों का ट्रेन की टॉयलेट में बैठे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से देश की राजधानी नई दिल्ली में जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में भिलाई के भी 10 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें डाइट भी नहीं दी गई है। इस प्रतियोगिता में उनके परिजन भी शामिल हो गए थे। प्रतियोगिता के बाद घर लौटने पर परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी दी है।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद मोदी सरकार निशाने पर आ गई है सोशल मीडिया पर लोग तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘ये मोदी जी का अमृतकाल है जिसमे जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ी टॉयलेट के पास बैठने पर मजबूर है। सत्ता में बैठी हुकूमत नारा है कि “खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इण्डिया” क्या ऐसे खेलेगा इण्डिया..?
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



