राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप एक मार्च से

राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप एक मार्च से

राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप एक मार्च से
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: February 28, 2021 1:16 pm IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन यहां एक मार्च से किया जाएगा जिसके आधार पर एशिया कप और विश्व कप के लिये टीमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

भारतीय मूक बधिर क्रिकेट संघ की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 50 – 50 ओवरों के प्रारूप की इस चैंपियनशिप में उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य क्षेत्र की टीमें भाग लेंगी। चैंपियनशिप एक से पांच मार्च के बीच आयोजित की जाएगी।

मूक बधिर एशिया कप का आयोजन इस साल अक्टूबर में जबकि विश्व कप अगले साल फरवरी में होगा। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर ही इन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिये भारतीय टीमों का चयन किया जाएगा।

 ⁠

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में