आठ अक्टूबर से होगी राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत, 24 टीमें लेंगी भाग…
आठ अक्टूबर से होगी राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत : National T20 cricket tournament will start from October 8, 24 teams will
नई दिल्ली । दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट आठ अक्टूबर से उदयपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। डीसीसीआई अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) के तहत काम करता है। विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘ इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी जिसमें 400 से अधिक दिव्यांग क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।’’ इसमें कहा गया है,‘‘इतनी बड़ी संख्या में क्रिकेटरों की भागीदारी को देखते हुए डीसीसीआई इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक में दिव्यांगों के लिए आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में दर्ज करने का प्रयास करेगा।’’
यह भी पढ़े : कभी प्यार का नहीं कर पाते इजहार, लेकिन निभाने के लिए लगा देते है जी जान, जानें इस नामाक्षर के लोगों की खासियत

Facebook



