राष्ट्रीय टेबल टेनिस: मानव और श्रीजा क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में चैम्पियन |

राष्ट्रीय टेबल टेनिस: मानव और श्रीजा क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में चैम्पियन

राष्ट्रीय टेबल टेनिस: मानव और श्रीजा क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में चैम्पियन

:   Modified Date:  December 2, 2023 / 07:53 PM IST, Published Date : December 2, 2023/7:53 pm IST

विजयवाड़ा, दो दिसंबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त मानव ठक्कर ने चोटिल जी. साथियान को 4-2 से हराकर यहां यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शनिवार को पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया जबकि श्रीजा अकुला ने अर्चना कामथ को पराजित कर महिलाओं का खिताब जीता।

 दूसरी वरीयता प्राप्त साथियान छठे गेम में पीठ में ऐंठन के कारण 0-2 से पिछड़ने के बाद मुकाबले से हट गये।

पीठ में दर्द के बाद भी वह खिताबी मुकाबले के लिए चुनौती पेश करने उतरे और उन्होंने 2-1 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की। दर्द बढ़ने के बाद भी उन्होंने खेल जारी रखा लेकिन फिर उन्हें मुकाबले से हटना पड़ा।

महिला एकल में अर्चना करीबी मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त श्रीजा से 3-1 की बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी।

श्रीजा ने पांचवें गेम में जीत दर्ज कर अंतर को पाटने के बाद छठे और सातवें गेम में दबाव में शानदार खेल दिखाया। निर्णायक गेम में अर्चना 10-8 से आगे थी और उन्हें जीतने के लिए महज एक अंक की जरूरत थी लेकिन श्रीजा ने लगातार चार अंक जुटाकर खिताब अपने नाम किया।

अर्चना ने इससे पहले सेमीफाइनल में अयहिका मुखर्जी को 4-0 जबकि श्रीजा ने सुतिर्था मुखर्जी को 4-2 से हराया था।

पुरुषों के सेमीफाइनल में मानव ने एंथोनी अल्मराज को 4-1 तो वहीं साथियान ने सौरव साहा को 4-2 से शिकस्त दी थी।

सार्थ मिश्रा ने युवाओं के अंडर-19 वर्ग के फाइनल में दिव्यांश श्रीवास्तव को 4-3 से हराकर उलटफेर किया। दिव्यांश ने मुकाबले में 3-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन सार्थ लगातार चार गेम जीत चैम्पियन बने।

महिला अंडर-19 में महाराष्ट्र के दो खिलाड़ियों के बीच हुए फाइनल में पृथा वर्तिकर ने सम्पदा भिवंडकर को 4-1 से हराया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)