राष्ट्रीय महिला टीम के कोच भास्कर भट्ट ने लवलीना की निजी कोच के लिये खेल गांव में कमरा छोड़ा

राष्ट्रीय महिला टीम के कोच भास्कर भट्ट ने लवलीना की निजी कोच के लिये खेल गांव में कमरा छोड़ा

राष्ट्रीय महिला टीम के कोच भास्कर भट्ट ने लवलीना की निजी कोच के लिये खेल गांव में कमरा छोड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: July 27, 2022 4:53 pm IST

बर्मिंघम, 27 जुलाई (भाषा) भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच भास्कर भट्ट ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन की व्यक्तिगत कोच संध्या गुरूंग को यहां ठहराने के लिये राष्ट्रमंडल खेल गांव में अपना कमरा छोड़ दिया।

भट्ट करीब में ही एक होटल में चले गये। संध्या खेल गांव में भट्ट के कमरे में ठहरी हुई हैं।

भट्ट ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं यहां खेल गांव से 10 मिनट की दूरी पर स्थित एक होटल में चला गया। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्वेच्छा से अपना कमरा संध्या को दिया क्योंकि यह ‘घर का मामला’ है और अच्छा यही है कि इन चीजों को आपस में ही सुलझा लिया जाये। ’’

भट्ट ने पिछले साल से ही सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच पद का भार संभाला था, उन्हें अब भी सभी स्टेडियम और खेल गांव में जाने की अनुमति है। सिर्फ एक बदलाव हुआ है कि वह रात में खेल गांव में नहीं रूक पायेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हर जगह जाने की अनुमति है इसलिये मुझे कोई समस्या नहीं है। ’’

भट्ट के मार्गदर्शन में भारतीय महिला टीम ने मई में हुई विश्व चैम्पियनाशिप में तीन पदक हासिल किये जिसमें से एक स्वर्ण पदक था।

सोमवार को तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने दावा किया था कि उनकी कोच के ‘लगातार उत्पीड़न’ के कारण उनकी तैयारियां प्रभावित हो रही थीं।

खेलों के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही संध्या को भारतीय दल में शामिल किया गया जिसके कारण ही उन्हें ‘एक्रिडिटेशन’ मिलने में देरी हुई।

फिर रविवार को तब वह यहां पहुंची तो उन्हें खेल गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी क्योंकि उनके पास ‘एक्रिडिटेशन’ नहीं था, इससे विवाद खड़ा हो गया। उन्हें एक होटल में ठहराया गया जहां अतिरिक्त अधिकारी रूके थे।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में