बंगाल वारियर पर दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन

बंगाल वारियर पर दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन

बंगाल वारियर पर दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: December 29, 2021 9:39 pm IST

बेंगलुरू, 29 दिसंबर ( भाषा ) नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के एकतरफा मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को 52–35 से हरा दिया।

नवीन ने पीकेएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 रेड में 24 अंक जुटाए जिससे दबंग दिल्ली ने पिछले सत्र के फाइनल में इसी टीम के खिलाफ हार का बदला चुकता कर दिया।

बंगाल वारियर्स के पास नवीन का कोई जवाब नहीं था और उन्हें विरोधी टीम के डिफेंस को भेदने में कोई परेशानी नहीं हुई।

 ⁠

नवीन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली की टीम ने शुरुआती 12 मिनट में ही दो बार विरोधी टीम को ‘आलआउट’ करके 21-7 की बड़ी बढ़त बना ली।

नवीन ने जल्द ही लीग में अपना लगातार 25वां सुपर 10 (10 अंक) बनाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में