Navjot Singh Sidhu: ‘अगरकर-गौतम गंभीर हटाओ, और …’, वायरल पोस्ट पर नवजोत सिंह सिद्धू का करारा जवाब, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान
Navjot Singh Sidhu: ‘अगरकर-गौतम गंभीर हटाओ, और …', वायरल पोस्ट पर नवजोत सिंह सिद्धू का करारा जवाब, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान
Navjot Singh Sidhu/Image Source: IBC24
- नवजोत सिंह सिद्धू पर फेक बयान का बड़ा विवाद,
- सिद्धू ने फौरन किया खंडन,
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ झूठा बयान,
Navjot Singh Sidhu: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बीसीसीआई से गौतम गंभीर और अजीत को अगरकर को हटाने की मांग की है। पोस्ट में कहा गया था कि सिद्धू ने कहा कि अगर भारत को 2027 वर्ल्ड कप जीतना है तो बीसीसीआई को जल्द से जल्द अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को हटाकर रोहित शर्मा को दोबारा पूरे सम्मान के साथ कप्तान बना देना चाहिए।
Navjot Singh Sidhu: हालांकि इस दावे को सिद्धू ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैंने कभी भी ऐसा नहीं कहा, झूठी खबरें मत फैलाओ, मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा। तुम्हें शर्म आनी चाहिए। सिद्धू का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके प्रशंसकों ने इस पोस्ट को काफी सराहा है।
Never said it , don’t spread fake news ,never imagined it. Shame on you https://t.co/qCZlwaUrwK
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 20, 2025
यह भी पढ़ें
- दिवाली पर कुत्तों की पूजा! ‘कुकुर तिहार’ में जानवरों को मिला प्यार, पहनाई गई माला, परोसा गया मीट और शराब का भोग
- दिवाली पर आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, इस जगह से IED बरामद, सुरक्षाबलों ने धमाका होने से पहले किया डिफ्यूज
- लक्ष्मी पूजा से पहले मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी! भीड़ में महिला-पुरुष ने उड़ाईं 2 एलसीडी, CCTV में कैद हुई वारदात

Facebook



