Jammu Kashmir News/Image Source: IBC24
शोपियां: Jammu Kashmir News: दिवाली से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। शोपियां के हेफ शिरमल गांव से एक शक्तिशाली इंप्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद की गई जिसे समय रहते डिफ्यूज़ कर दिया गया।
Jammu Kashmir News: सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार यह विस्फोटक सामग्री दिवाली के मौके पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से छिपाकर रखी गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जिसके दौरान सड़क किनारे संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए IED को निष्क्रिय कर दिया गया।