Mandla News: लक्ष्मी पूजा से पहले मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी! भीड़ में महिला-पुरुष ने उड़ाईं 2 एलसीडी, CCTV में कैद हुई वारदात

Mandla News: लक्ष्मी पूजा से पहले मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी! भीड़ में महिला-पुरुष ने उड़ाईं 2 एलसीडी, CCTV में कैद हुई वारदात

Mandla News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दीवाली के पहले दिनदहाड़े चोरी,
  • भीड़ का फायदा उठाकर दुकान से उड़ा लीं 2 एलसीडी,
  • मंडला में संगठित गिरोह का कारनामा,

मंडला : Mandla News: मंडला शहर में दीवाली से एक दिन पहले चोरी की वारदात सामने आई है। पड़ाव स्थित दिगंबर मोबाइल दुकान से चोरों ने दो एलसीडी चुरा लीं। यह घटना रविवार की है। दरअसल, दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ के दौरान चोरों ने चोरी को अंजाम दिया।

दुकान संचालक प्रभात जैन ने बताया कि चोरी का पता रात में दुकान बंद करते समय स्टॉक मिलान के दौरान चला। जांच में दो 43 इंच की एलसीडी कम पाई गईं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 56 हज़ार रुपए है। सीसीटीवी फुटेज में एक पुरुष और एक महिला, एक-एक एलसीडी उठाकर दुकान से बाहर निकलते हुए नज़र आ रहे हैं। संचालक ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह हो सकता है जिसमें महिला, पुरुष और बच्चों सहित 4-5 लोग शामिल थे।

Mandla News: संचालक के अनुसार एक व्यक्ति गुलाबी शर्ट में दुकान के अंदर आकर बातों में उलझाता है। इसी दौरान सफेद शर्ट पहने एक अन्य व्यक्ति और एक महिला एलसीडी उठाकर फरार हो गए। घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और उनकी तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें

"मंडला एलसीडी चोरी की घटना कब और कहां हुई?"

मंडला एलसीडी चोरी की घटना रविवार को पड़ाव क्षेत्र स्थित दिगंबर मोबाइल दुकान में हुई, जब दुकान में ग्राहक अधिक संख्या में मौजूद थे।

"चोरी में कितनी एलसीडी और कितनी कीमत की वस्तुएं चुराई गईं?"

मंडला एलसीडी चोरी केस में चोरों ने दो 43 इंच की एलसीडी चुराईं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹56,000 है।

"क्या मंडला एलसीडी चोरी मामले में आरोपियों की पहचान हुई है?"

मंडला एलसीडी चोरी की घटना में पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक पुरुष और एक महिला की पहचान कर रही है और अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।