भारतीय किसानों के समर्थन में एनबीए , एनएफएल सितारे

भारतीय किसानों के समर्थन में एनबीए , एनएफएल सितारे

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

न्यूयॉर्क, चार फरवरी ( भाषा ) अमेरिकी फुटबॉल लीग एनएफएल के सितारे जुजू स्मिथ ने भारत में नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की चिकित्सा सहायता के लिये 10000 डॉलर दिये हैं जबकि एनबीए फॉरवर्ड काइल कुजमा ने भी आंदोलन का समर्थन किया है ।

इससे पहले अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने भी आंदोलन का समर्थन किया था और उसके साथ एक खबर साझा की थी जिसमें आंदोलन स्थल पर इंटरनेट पर पाबंदी का उल्लेख किया गया था ।

जुजू ने ट्वीट किया ,‘‘ यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैने भारत में जरूरतमंद किसानों की चिकित्सा सहायता के लिये 10000 डॉलर दिये हैं । उम्मीद है कि इससे आगे जिंदगियां बच सकेंगी । हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट ।’’

एनबीए में लॉस एंजिलिस लैकर्स के लिये खेलने वाले कुजमा ने भी वह खबर साझा की जो रिहाना ने ट्वीट की थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘इस पर बात होनी चाहिये । हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट ।’’

एनबीए के पूर्व स्टार बारोन डेविस ने ट्वीट किया ,‘‘क्या हम इस पर बात करेंगे कि भारत में क्या हो रहा है । किसानों के आंदोलन को लेकर जागरूकता जगाने में मेरे साथ जुड़िये । हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट ।’’

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द