डायमंड लीग के लुसाने चरण में खेलेंगे नीरज चोपड़ा

डायमंड लीग के लुसाने चरण में खेलेंगे नीरज चोपड़ा

डायमंड लीग के लुसाने चरण में खेलेंगे नीरज चोपड़ा
Modified Date: June 21, 2023 / 10:18 pm IST
Published Date: June 21, 2023 10:18 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून ( भाषा ) ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा मांसपेशी के खिंचाव से उबरने के बाद 30 जून को डायमंड लीग के लुसाने चरण में भाग लेंगे ।

आयोजकों ने इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है जिसमें चोपड़ा का भी नाम है ।

उनके अलावा भारत के जेस्विन एल्ड्रिन और श्रीशंकर लंबी कूद में भाग लेंगे ।

 ⁠

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है ,‘‘ भालाफेंक में भारत के ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को चेक गणराज्य के याकूब वालेच और जर्मनी के जूलियन वेबर चुनौती देंगे ।’’

चोपड़ा ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण एफबीके खेल ( नीदरलैंड में चार जून ) और फिनलैंड में 13 जून को पावो नूरमी खेलों से नाम वापिस ले लिया था ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में