नेरोका ने टीआरएयू को हराकर 11 मैच के बाद पहली जीत दर्ज की

नेरोका ने टीआरएयू को हराकर 11 मैच के बाद पहली जीत दर्ज की

नेरोका ने टीआरएयू को हराकर 11 मैच के बाद पहली जीत दर्ज की
Modified Date: March 21, 2024 / 08:59 pm IST
Published Date: March 21, 2024 8:59 pm IST

शिलांग, 21 मार्च (भाषा) अंसुमना क्रोमाह के गोल की मदद से नेरोका एफसी ने गुरुवार को यहां टीआरएयू एफसी को 1-0 से हराकर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 11 मैच के बाद पहली जीत दर्ज की।

क्रोमाह ने यह महत्वपूर्ण गोल खेल के 79वें मिनट में किया। नेरोका की यह पिछले साल नवंबर में दिल्ली एफसी के खिलाफ 4-3 से जीत के बाद पहली जीत है।

इस जीत से नेरोका ने टीआरएयू को पीछे छोड़ कर लीग की तालिका में 12वां स्थान हासिल कर लिया है। इन दोनों टीम के 19 मैच में समान 10 अंक हैं लेकिन नेरोका का रिकॉर्ड दोनों टीम के बीच खेले गए मैचों में बेहतर है।

 ⁠

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में