नीदरलैंड ने नेशन्स लीग में बोस्निया-हर्जेगोविना को हराया

नीदरलैंड ने नेशन्स लीग में बोस्निया-हर्जेगोविना को हराया

नीदरलैंड ने नेशन्स लीग में बोस्निया-हर्जेगोविना को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: November 16, 2020 5:03 am IST

एम्सटरडम, 16 नवंबर (एपी) जॉर्जियानो विजनाल्डम के दो गोल की बदौलत नीदरलैंड ने नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बोस्निया-हर्जेगोविना को 3-1 से हराया जो फ्रेंक डि बोएर की टीम के कोच के रूप में पहली जीत है।

लीवरपूल टीम के अपने साथी वर्जिल वान डिक के चोटिल होने के कारण टीम की अगुआई कर रहे विजनाल्डम ने छठे और 14वें मिनट में गोल करके खाली योहान क्रूफ एरेना में रविवार को नीदरलैंड की जीत की नींव रखी। विजनाल्डम ने नीदरलैंड के पिछले 12 गोल में से सात किए हैं। टीम के लिए एक अन्य गोल मेम्फिस डेपाय ने दागा।

बोस्निया की ओर से एकमात्र गोल 63वें मिनट में स्मेल प्रेवलाक ने किया।

 ⁠

इस जीत से डि बोएर के ऊपर से भी दबाव कम हो गया है जो टीम के प्रभारी के रूप में पहले चार मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाने वाले नीदरलैंड के पहले कोच बने थे।

पोलैंड को 2-0 से हराकर इटली ग्रुप एक में नौ अंक के साथ शीर्ष पर है। नीदरलैंड आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में