नयी दिल्ली टाइगर्स ने बारिश से प्रभावित मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हराया

नयी दिल्ली टाइगर्स ने बारिश से प्रभावित मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हराया

नयी दिल्ली टाइगर्स ने बारिश से प्रभावित मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हराया
Modified Date: August 24, 2025 / 07:15 pm IST
Published Date: August 24, 2025 7:15 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) न्यू दिल्ली टाइगर्स ने बारिश से प्रभावित दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) मैच में रविवार को यहां डकवर्थ-लुईस पद्धति से सेंट्रल दिल्ली किंग्स को नौ विकेट से शिकस्त दी।

सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 19 ओवरों में आठ विकेट पर 167 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया लेकिन इस पारी के दौरान दूसरी बार बारिश के खलल के कारण वे 20 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके।

न्यू दिल्ली टाइगर्स को डकवर्थ-लुईस पद्धति से छह ओवर में 69 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जिसे टीम कप्तान हिम्मत सिंह के 19 गेंद में 45 रन की नाबाद पारी के दम पर एक विकेट गंवा कर आसानी से हासिल कर लिया।

 ⁠

 हिम्मत सिंह ने शिवम गुप्ता के साथ पारी का आगाज करते हुए शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने मैदान के चारों ओर बड़े शॉट खेलते हुए पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 58 रन की साझेदारी कर ली। इस साझेदारी में गुप्ता का योगदान सिर्फ आठ रन का था।  

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये वैभव रावल ने तीन गेंदों में नाबाद रन बनाकर आसानी से जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले दिल्ली किंग्स के लिए कप्तान जोंटी सिद्धू ने 37 गेंद में 75 रन की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 59 रन पर टीम के दो विकेट गंवाने के बाद युगल सैनी (21 गेंद में 20) के साथ 53 रन की साझेदारी की।

पंकज जायसवाल ने हालांकि सिंधू को आउट करने के बाद मध्यक्रम को झकझोर दिया जिससे सेंट्रल दिल्ली की रन गति पर लगाम लगी। जायसवाल ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये।

प्रद्युमन सैनी और हिम्मत ने दो-दो विकेट चटकाये।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में