बल्लेबाजी का नया फलसफा नहीं बदलेगा लेकिन रणनीति पर बेहतर अमल जरूरी : अय्यर

बल्लेबाजी का नया फलसफा नहीं बदलेगा लेकिन रणनीति पर बेहतर अमल जरूरी : अय्यर

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 05:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

अहमदाबाद, 13 मार्च ( भाषा ) भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के हाथों पहले टी20 मैच में मिली हार के बाद कहा कि ‘उन्मुक्त बल्लेबाजी’ का कप्तान विराट कोहली का दिया फलसफा नहीं बदलेगा लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि आगामी मैचों में रणनीति पर बेहतर अमल करना होगा ।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम महज 124 रन ही बना सकी । इंग्लैंड ने चार ओवर और तीन गेंद बाकी रहते लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया ।

यह पूछने पर कि हर हालात में शॉट्स खेलने का भारत का यह नया बल्लेबाजी फलसफा क्या अब बदलेगा, अय्यर ने कहा ,‘‘ नहीं क्योंकि हमारे पास निचले क्रम तक पावर हिटर्स हैं और इस रवैये में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हमने एक रणनीति बनाई थी जिस पर अमल जरूरी था क्योंकि विश्व कप से पहले हमें सारे दाव आजमाने हैं । यह पांच मैचों की श्रृंखला है और इसमें प्रयोग करके देख सकते हैं कि क्या सही लगता है।’’

दूसरा मैच रविवार को यहां खेला जायेगा ।

यह पूछने पर कि क्या उन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है, अय्यर ने कहा ,‘‘ ऐसा कुछ नहीं है । मैं खुलकर खेल रहा हूं और अपनी पारी का मजा ले रहा हूं ।’’

ऋषभ पंत को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के कारण अय्यर पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम चिंता का विषय नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम में सभी को पता है कि बल्लेबाजी क्रम को लेकर लचीला होना पड़ेगा । मैने कोई बदलाव नहीं किया । यह बस मानसिकता की बात है कि टीम की क्या जरूरत है और मैने हालात के अनुरूप बल्लेबाजी की ।’’

भाषा

मोना

मोना