न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये दो अलग अलग टीमों के पक्ष में नहीं हैं लैंगर

न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये दो अलग अलग टीमों के पक्ष में नहीं हैं लैंगर

न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये दो अलग अलग टीमों के पक्ष में नहीं हैं लैंगर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: October 15, 2020 8:52 am IST

सिडनी, 15 अक्टूबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर अगले साल एक ही समय में दुनिया के दो अलग हिस्सों में होने वाली टेस्ट और टी20 श्रृंखला के लिये दो अलग अलग राष्ट्रीय टीमों को उतारने के विचार के खिलाफ हैं।

आस्ट्रेलिया को 22 फरवरी से सात मार्च के बीच न्यूजीलैंड से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इसी समय उसे तीन टेस्ट मैचों के लिये दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाना है। यह शृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

लैंगर ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘चेयरमैन (अर्ल इडिंग्स) यह जानते हैं, सीईओ (निक हॉकले) यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मेरी निजी राय है कि मुझे यह कतई पसंद नहीं है। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी दो आस्ट्रेलियाई टीमों के पक्ष में नहीं रहा। यह मेरा निजी विचार है। इस साल कोविड-19 के कारण मैं जानता हूं कि कुछ जटिलताएं हैं। ’’

लैंगर ने कहा, ‘‘हमारा एक देश है क्या ऐसा नहीं है? हम दो देश नहीं हैं और हमारा खेल भी एक है। ’’

इस साल के शुरू में इंग्लैंड ने दो टीमें उतारी थी। इनमें एक टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे शृंखला के लिये थी जो क्रमश: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी टेस्ट शृंखला के बीच में खेली गयी थी।

लैंगर ने कहा कि यह कदम घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता को अच्छे खिलाड़ियों से वंचित करने वाला होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी बात यह है कि अगर आप दो आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमें उतारते हो तो इसका मतलब होगा कि हमें 18 खिलाड़ी न्यूजीलैंड और 18 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका ले जाने होंगे। तब शैफील्ड शील्ड प्रतियोगिता अपने समापन पर होगी।’’

लैंगर ने कहा, ‘‘ऐसे में आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शील्ड चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे जिसे हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतियोगिता मानते हैं। ’’

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में