T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, 89 रनों के बड़े अंतर से हारे कंगारू

इस मैच में टिम साउदी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाजों की एक न चली और सभी ने एक के बाद एक घुटने टेक दिए।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2022 / 05:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

Nz VS Aus

Nz vs Aus,T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। विश्व की सभी टीमें इस खिताबी मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शनिवार को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन्स ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में टिम साउदी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाजों की एक न चली और सभी ने एक के बाद एक घुटने टेक दिए।

डेवोन कॉनवे ने किया कमाल

डेवोन कॉनवे के 58 गेंद में नॉट आउट 92 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप के शुरूआती मैच में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कॉनवे और फिन एलेन (16 गेंद में 42 रन) ने न्यूजीलैंड को आक्रामक शुरूआत कराई, जिससे दोनों ने 25 गेंद में 56 रन जोड़े।

न्यूजीलैंड ने दिया 201 रनों का टारगेट

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 201 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला 89 रनों से गंवा बैठी। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन (23 रन) के साथ 69 रन की साझेदारी बनाई। ग्लेन फिलिप्स (12 रन) और जेम्स नीशाम (नाबाद 26 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिए।

read more : Diwali 2022 : दिवाली पर मां लक्ष्मी के साथ नहीं होती भगवान विष्णु की पूजा, आखिर क्या है कारण?…जानें 

बल्लेबाज नहीं दिखा पाए कमाल

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाया। ओपनर डेविड वॉर्नर सिर्फ 5 रन ही बना सके. वहीं, कप्तान आरोन फिंच ने 13 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए। उन्होंने 28 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बाकी बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने दो विकेट झटके. जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें