देश भर में डब्ल्यूटीसी गदा लेकर जीत का जश्न मनायेगा न्यूजीलैंड

देश भर में डब्ल्यूटीसी गदा लेकर जीत का जश्न मनायेगा न्यूजीलैंड

देश भर में डब्ल्यूटीसी गदा लेकर जीत का जश्न मनायेगा न्यूजीलैंड
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: July 7, 2021 11:22 am IST

आकलैंड, सात जुलाई (भाषा) न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार को कहा कि टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) गदा लेकर पूरे देश का दौरा करेगी जो 26 जुलाई से शुरू होगा।

केन विलियम्सन की अगुआई में टीम ने पिछले महीने साउथम्पटन में रोमांचक मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराकर शुरूआती आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) डब्ल्यूटीसी फाइनल जीता था।

टीम गदा लेकर दौरा 26 जुलाई से वांगारेई से शुरूआत करेगी और फिर पूरे हफ्ते में आकलैंड, तौरंगा, हैमिल्टन, न्यू प्लेमाउथ, पामर्सटन नार्थ, वेलिंगटन, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन और इनवरकारगिल जायेगी ताकि लोगों को इस विशिष्ट ट्राफी के साथ फोटो खींचने के अलावा खिलाड़ियों के आटोग्राफ लेने और टीम पोस्टर लेने का मौका मिल जाये।

 ⁠

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा, ‘‘हमें काफी अनुरोध मिले कि न्यूजीलैंड के लोग टीम के साथ इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पल को साझा करना चाहते हैं और उनके साथ जश्न का हिस्सा होना चाहते हैं। हमने काफी सोच विचार के बाद यह फैसला किया। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में