न्यूजीलैंड के पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 222 रन

न्यूजीलैंड के पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 222 रन

न्यूजीलैंड के पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 222 रन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: December 26, 2020 1:07 pm IST

माउंट मोनगानुई , 26 दिसंबर (एपी) कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 94 रन और रोस टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिये 120 रन की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को स्टंप तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

टेलर ने 70 रन बनाये और विलियमसन ने हेनरी निकोल्स के साथ 89 रन की अटूट साझेदारी निभायी जो स्टंप तक 42 रन बनाकर खेल रहे थे, तब न्यूजीलैंड ने तीन विकेट गंवाकर 222 रन बना लिये थे।

विलियमसन तब क्रीज पर उतरे थे जब केवल तीन गेंद ही फेंकी गयी थी और वह 86.3 ओवर तक क्रीज पर बने रहे और न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाया।

 ⁠

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने घसियाली पिच पर गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद शाहीन अफरीदी ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया । टॉम लाथम चार रन बनाकर पारी की तीसरी गेंद पर ही रवाना हो गए जबकि टॉम ब्लंडेल पांच रन बनाकर आउट हुए । इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 13 रन था।

मोहम्मद अब्बास ने अपने पहले 11 ओवर में केवल 10 रन दिये थे।

विलियमसन और टेलर ने फिर मिलकर पारी आगे बढ़ायी। टेलर ने 34वां टेस्ट अर्धशतक जमाया जो उनके कैरियर का दूसरा सबसे धीमा पचासा भी है जिसके लिये उन्होंने 127 गेंदों का सामना किया । अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके जड़े । वहीं विलियमसन ने 154 गेंद में अपना 33वां अर्धशतक बनाया।

विलियमसन और टेलर टेस्ट में 150 से ज्यादा बार साथ में बल्लेबाजी कर चुके हैं और 3000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। टेलर का यह सभी प्रारूपों में रिकार्ड 438वां मैच है जिससे उन्होंने डेनियल विटोरी के 437 के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया।

शाहीन ने 55 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि अब्बास को कोई विकेट नहीं मिला।

अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर रहे विलियमसन ने टेस्ट टीम में वापसी की है।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में