नेक्सो चैम्पियनशिप में वीर अहलावत 43वें, शुभंकर 77वें स्थान पर

नेक्सो चैम्पियनशिप में वीर अहलावत 43वें, शुभंकर 77वें स्थान पर

नेक्सो चैम्पियनशिप में वीर अहलावत 43वें, शुभंकर 77वें स्थान पर
Modified Date: August 8, 2025 / 06:01 pm IST
Published Date: August 8, 2025 6:01 pm IST

अबेरडीनशर (स्कॉटलैंड), आठ अगस्त (भाषा) भारत के वीर अहलावत एक ओवर 73 के स्कोर के साथ डीपी विश्व टूर की नेक्सो गोल्फ चैम्पियनशिप के पहले दौर के बाद 43वें स्थान पर हैं जबकि शुभंकर शर्मा खराब शुरूआत के बाद संयुक्त 77वें स्थान पर हैं ।

अहलावत ने पांच बर्डी लगाये, चार बोगी और एक डबल बोगी किया । शर्मा ने पहले दौर में तीन ओवर 75 स्कोर किया ।

दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड स्टर्न ने पहले दौर के बाद एक शॉट की बढत बना ली है ।

 ⁠

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में