अगला लक्ष्य जीत को आदत बनाना है: रेणुका ठाकुर

अगला लक्ष्य जीत को आदत बनाना है: रेणुका ठाकुर

अगला लक्ष्य जीत को आदत बनाना है: रेणुका ठाकुर
Modified Date: November 9, 2025 / 05:41 pm IST
Published Date: November 9, 2025 5:41 pm IST

शिमला, नौ नवंबर (भाषा) तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने रविवार को यहां कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर एक मानक स्थापित कर दिया है और टीम का अगला लक्ष्य जीत को आदत बनाना है।

रेणुका का शिमला जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचने पर उनके परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने रोहड़ू के निकट प्रसिद्ध हाटकोटी मंदिर में जाकर आशीर्वाद भी लिया।

रेणुका ने इस अवसर पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरी कड़ी मेहनत रंग ला रही है, लेकिन इसका श्रेय मेरी मां और भूपिंदर चाचा को जाता है, जिन्होंने मेरी प्रतिभा को पहचाना और मेरा पूरा साथ दिया।‘‘

 ⁠

रेणुका ने अपने हाथ पर अपने पिता का एक टैटू गुदवाया है जो उनके लिए प्रेरणा का काम करता है क्योंकि उनके पिता केहर सिंह ठाकुर का सपना था कि उनके बच्चे खेलों में आगे बढ़ें। जब वह सिर्फ़ तीन साल की थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया था और उनकी मां सुनीता ठाकुर ने अकेले ही रेणुका और उनके भाई का पालन-पोषण किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पर काफी दबाव था क्योंकि हम लगातार तीन मैच हार चुके थे और आखिरी तीन मैच निर्णायक थे, लेकिन हमें विश्व कप जीतने की पूरी उम्मीद थी। अब हमारा लक्ष्य जीत को अपनी आदत बनाना है।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में