नेमार के दो गोल, पीएसजी ने एंजर्स को 6-1 से हराया

नेमार के दो गोल, पीएसजी ने एंजर्स को 6-1 से हराया

नेमार के दो गोल, पीएसजी ने एंजर्स को 6-1 से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: October 3, 2020 7:29 am IST

पेरिस, तीन अक्टूबर (एपी) स्टार फुटबॉलर नेमार ने सत्र के पहले गोल करते हुए फ्रेंच लीग में पेरिस सेंट जर्मेन को एंजर्स पर 6-1 से जीत दिलाने में मदद की।

इस जीत से पेरिस सेंट जर्मेन लगातार चार मैचों में जीत से छठे दौर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया। गत चैम्पियन ने दो हार से शुरूआत की थी।

नेमार ने 36वें और 47वें मिनट में दो गोल किये।

 ⁠

एलेसांद्रो फ्लोरेंजी ने सातवें मिनट में टीम को आगे किया जिसक बाद नेमार ने दो गोल दाग दिये।

जूलियन ड्रैक्सलर ने 57वें मिनट में और स्थानापन्न इदरिसा गुएए के 71वें मिनट में गोल से स्कोर 5-1 हो गया। किलियान एमबापे ने 84वें मिनट में टीम के लिये छठा गोल दागा।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में