Nicholas Kirton Arrested: इस देश के क्रिकेट टीम का कप्तान 9 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार.. पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना के बावजूद कनाडा की राष्ट्रीय टीम आगामी नॉर्थ अमेरिका कप की तैयारियों में बिना किसी रुकावट के जुटी हुई है।

Nicholas Kirton Arrested: इस देश के क्रिकेट टीम का कप्तान 9 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार.. पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

Nicholas Kirton arrested in drug case || Image- hkcricket

Modified Date: April 4, 2025 / 11:06 pm IST
Published Date: April 4, 2025 11:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • निकोलस कीर्टन एयरपोर्ट पर 9 किलो गांजा समेत गिरफ्तार।
  • गिरफ्तारी की पुष्टि क्रिकेट कनाडा ने आधिकारिक बयान में की।
  • आरोप गंभीर, जांच जारी, टीम की तैयारी unaffected बताई गई।

Nicholas Kirton arrested in drug case: बारबाडोस: कनाडा क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस कीर्टन को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक मशहूर क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक, बारबाडोस के ग्रैंटले एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कीर्टन के पास से करीब 9 किलो गांजा बरामद हुआ है।

Read More: आईएसएसएफ विश्व कप: चैन सिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीता

खिलाड़ी की गिरफ्तारी की पुष्टि क्रिकेट कनाडा ने भी की है। एक आधिकारिक बयान में बोर्ड ने कहा कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

 ⁠

Nicholas Kirton arrested in drug case: कनाडा में कानून के अनुसार, व्यक्तिगत उपयोग के लिए केवल 57 ग्राम गांजा रखने की अनुमति है। हालांकि, सार्वजनिक परिवहन में इसे ले जाना या इससे अधिक मात्रा में रखना अपराध की श्रेणी में आता है। कीर्टन के पास जो मात्रा पाई गई है, वह कानूनी सीमा से करीब 160 गुना अधिक है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

क्रिकेट कनाडा ने अपने बयान में कहा:

“हम निकोलस कीर्टन पर लगे आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं और मामले की पूरी जांच हो रही है। क्रिकेट कनाडा खेल के भीतर ईमानदारी और जवाबदेही के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।”

Nicholas Kirton arrested in drug case: बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना के बावजूद कनाडा की राष्ट्रीय टीम आगामी नॉर्थ अमेरिका कप की तैयारियों में बिना किसी रुकावट के जुटी हुई है।

Read Alos: हार्दिक ने पांच विकेट झटके लेकिन मार्श, मारक्रम के अर्धशतकों से लखनऊ ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

निकोलस कीर्टन पहले बारबाडोस में रहते थे, लेकिन बाद में कनाडा जाकर वहां की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने। हाल के दिनों में वे बारबाडोस की यात्रा पर थे, जहां यह घटना घटी।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown