निहाल सरीन, इनियान अंडर-18 क्वार्टरफाइनल में, भारतीयों के लिये अच्छा दिन

निहाल सरीन, इनियान अंडर-18 क्वार्टरफाइनल में, भारतीयों के लिये अच्छा दिन

निहाल सरीन, इनियान अंडर-18 क्वार्टरफाइनल में, भारतीयों के लिये अच्छा दिन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: December 20, 2020 4:16 pm IST

चेन्नई, 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन और पी इनियान ने रविवार को फिडे ऑनलाइन विश्व कैडेट्स एवं युवा रैपिड चैम्पियनशिप के अंडर-18 ओपन वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

सोलह भारतीय खिलाड़ियों में से 12 ने विभिन्न वर्गों के क्वार्टरफाइनल चरण में जगह बनायी।

सरीन ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान एमिल शनाबेल पर 2-0 से आसान जीत दर्ज की जबकि इनियान ने कोलंबिया के एंजेल मिगुएल सोटो को 1.5-0.5 से शिकस्त दी।

 ⁠

क्वार्टरफाइनल में सरीन का सामना अब अमेरिका के जस्टिन वांग से होगा और इनियान की भिड़ंत अर्मेनिया के जीएम शांत सार्गस्यान से होगी।

अंडर-18 वर्ग में एक अन्य खिलाड़ी संकल्प गुप्ता को ईरान के माहद्मी ओरिमी घोलामी से 0.5-1.5 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में