जूनियर बालक राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में निखिल और रोनित की शानदार शुरूआत
जूनियर बालक राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में निखिल और रोनित की शानदार शुरूआत
ईटानगर, 10 जुलाई (भाषा) उभरते हुए मुक्केबाज निखिल नंदल और रोनित टोकस ने पांचवीं जूनियर बालक मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सोमवार को यहां अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया।
चंडीगढ़ के निखिल ने 50 किग्रा वर्ग में बिहार के रौशन कुमार को कड़े मुकाबले में 4-1 से हराया। इस करीबी मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों ने जबरदस्त दृढ़ संकल्प और कौशल का प्रदर्शन किया लेकिन आक्रामक तकनीक के दम पर निखिल ने यह मुकाबला जीत लिया।
निखिल को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन दिल्ली के रोनित (66 किग्रा) को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने केरल के अनंत कृष्णा को आसानी से हरा दिया।
हरियाणा के दो मुक्केबाज ध्रुव (52 किग्रा) और अमन दास अहलावत (63 किग्रा) ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में दमदार प्रदर्शन किया। ध्रुव ने उत्तर प्रदेश के रवि गोंड को 4-1 से जबकि अमन ने मेघालय के रंग आई मैन लैमिन को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी।
चंडीगढ़ के अरमान (57 किग्रा) ने अपने खेल में शीर्ष पर रहते हुए सिक्किम के रिवाश राय पर 5-0 से जीत दर्ज की। पंजाब के हर्षजोत सिंह (75 किग्रा) ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु के एस. देवसरन को पटखनी दी।
भाषा आनन्द पंत
पंत

Facebook



