चोटिल स्मरण के बाहर होने के बाद निकिन जोस कर्नाटक रणजी टीम में

चोटिल स्मरण के बाहर होने के बाद निकिन जोस कर्नाटक रणजी टीम में

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 09:05 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 09:05 PM IST

बेंगलुरु, 16 जनवरी (भाषा) शीर्ष क्रम बल्लेबाज निकिन जोस को 22 जनवरी से अलूर में मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए चोटिल रविचंद्रन स्मरण की जगह कर्नाटक टीम में शामिल किया गया।

स्मरण को बृहस्पतिवार को विदर्भ के खिलाफ कर्नाटक के विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच से पहले कंधे में चोट लगी थी और उन्हें ठीक होने में कुछ समय लगेगा।

कर्नाटक के लिए यह झटका है क्योंकि यह युवा बल्लेबाज इस सत्र में अब तक शानदार फॉर्म में रहा है। स्मरण ने पांच मैच में 119 के औसत से 595 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

तेज गेंदबाज वैशाख विजयकुमार भी चोट लगने के कारण विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल के बीच में बाहर हो गए जिससे वह भी टीम में नहीं हैं।

तेज गेंदबाज एम वेंकटेश ने टीम में वैशाख की जगह ली है जिसकी कप्तानी अनुभवी मयंक अग्रवाल करेंगे।

भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल शीर्ष क्रम को मजबूती देंगे।

कर्नाटक फिलहाल पांच मैच में 21 अंक के साथ ग्रुप बी में सबसे ऊपर है। उसके बाद महाराष्ट्र (18) और मध्य प्रदेश (16) हैं।

वहीं महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को 23 जनवरी से अलूर में उत्तराखंड के खिलाफ होने वाले कर्नाटक के कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच में जगह मिली है।

कर्नाटक रणजी ट्रॉफी टीम:

मयंक अग्रवाल (कप्तान), निकिन जोस, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, विद्याधर पाटिल, विद्वथ कावेरप्पा, अभिलाष शेट्टी, मोहसिन खान, शिखर शेट्टी, कृतिक कृष्णा, केवी अनीश, एम वेंकटेश।

भाषा नमिता

नमिता