निशांत देव ने पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबले में जोस्यू सिल्वा पर शानदार जीत दर्ज की

निशांत देव ने पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबले में जोस्यू सिल्वा पर शानदार जीत दर्ज की

निशांत देव ने पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबले में जोस्यू सिल्वा पर शानदार जीत दर्ज की
Modified Date: June 15, 2025 / 12:21 pm IST
Published Date: June 15, 2025 12:21 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन थिएटर में सुपर वेल्टरवेट वर्ग में मैक्सिको के जोस्यू सिल्वा पर सर्वसम्मत जीत के साथ पेशेवर सर्किट पर अपनी शानदार शुरुआत जारी रखी।

चौबीस वर्षीय निशांत देव ने छह दौर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें तीनों जज ने उनके पक्ष में 60-54 अंक दिए। भारतीय मुक्केबाज का यह दूसरा पेशेवर मुकाबला था जिसमें उन्होंने दबदबे वाली जीत दर्ज की।

यह मुकाबला रिचर्डसन हिचिन्स और जॉर्ज कंबोसोस जूनियर के बीच हुए हाई प्रोफाइल मुकाबले के अंडरकार्ड (मुख्य मुकाबले के साथ होने वाला मुकाबला) के रूप में खेल गया।

 ⁠

निशांत नॉकआउट करने में असमर्थ रहे लेकिन उन्होंने मुक्कों के अपने बेहतरीन चयन से प्रभावित किया।

जीत के बाद निशांत ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ नॉकआउट के लिए नहीं जाता बल्कि अपने कौशल को बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं। मैंने सीखा है कि मुझे रिंग में अच्छा प्रदर्शन करना है और मुकाबला जीतना है।’’

हरियाणा के इस मुक्केबाज ने कहा, ‘‘मैं विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक में कई दौर के मुकाबले खेलने का आदी हूं। यह मेरे पेशेवर करियर की शुरुआत है इसलिए मैं अब भी सीख रहा हूं। मैं अगले स्तर तक पहुंचना चाहता हूं।’’

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में