निश्चय ने चक्का फेंक में बनाया मीट रिकॉर्ड, महाराणा और नीरू फर्राटा दौड़ में चमके
निश्चय ने चक्का फेंक में बनाया मीट रिकॉर्ड, महाराणा और नीरू फर्राटा दौड़ में चमके
भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के युवा चक्का फेंक खिलाड़ी निश्चय ने सोमवार को 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चौथे दिन लड़कों के अंडर-18 वर्ग में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
इस 17 वर्षीय एथलीट ने 1.5 किलोग्राम के चक्का को 63.69 मीटर की दूरी तक फेंका, जिसने गुवाहाटी में 2022 में अतुल द्वारा बनाए गए 60.17 मीटर के पिछले मीट रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
निश्चय ने इससे पहले गोला फेंक में भी 19.48 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने इस तरह थ्रो स्पर्धाओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित किया।
राजस्थान के विशाल कुमार ने 60.90 मीटर के साथ रजत पदक जीता, जबकि मध्य प्रदेश के उस्मान अली खान ने 58.81 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
अगले साल अमेरिका के ओरेगन में होने वाली विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन मानक 56 मीटर निर्धारित है। निश्चय के इस प्रदर्शन ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक बना दिया है।
अंडर-20 200 मीटर स्पर्धाओं में भी रिकॉर्ड बने। स्थानीय खिलाड़ी प्रतीक महाराणा ने पुरुषों का स्वर्ण 21.24 सेकंड में जीता, जो कि 2023 में वीरेश माथुर द्वारा बनाए गए 21.26 सेकंड के पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर है।
महिलाओं की अंडर-20 200 मीटर में उत्तर प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय धावक नीरु पाठक ने 24.05 सेकंड का समय निकालकर साक्षी चव्हाण के 2024 के 24.14 सेकंड के मीट रिकॉर्ड को तोड़ा।
नीरु ने इससे पहले इसी आयु वर्ग में 400 मीटर का स्वर्ण पदक भी जीता था।
भाषा
आनन्द आनन्द
आनन्द

Facebook



