निसांका और वेलालागे के अर्धशतक, श्रीलंका ने बनाये आठ विकेट पर 230 रन
निसांका और वेलालागे के अर्धशतक, श्रीलंका ने बनाये आठ विकेट पर 230 रन
कोलंबो, दो अगस्त (भाषा) श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (56 रन) और निचले क्रम में दुनिथ वेलालागे (नाबाद 67 रन) के अर्धशतकों की बदौलत शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 230 रन बनाये।
मध्यक्रम के चरमराने के बाद वेलालागे ने 65 गेंद में सात चौके और दो छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। वानिंदु हसारंगा ने 24 और जनिथ लियानागे ने 20 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने दो दो विकेट लिये जबकि कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे ने एक एक विकेट झटका।
भाषा नमिता
नमिता
नमिता

Facebook



