निसांका के 187 रन से श्रीलंका के चार विकेट पर 368 रन

निसांका के 187 रन से श्रीलंका के चार विकेट पर 368 रन

निसांका के 187 रन से श्रीलंका के चार विकेट पर 368 रन
Modified Date: June 19, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: June 19, 2025 8:15 pm IST

गॉल (श्रीलंका), 19 जून (एपी) पाथुम निसांका के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 187 रन की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में चार विकेट पर 368 रन बनाये ।

बांग्लादेश ने पहली पारी में 495 रन बनाये थे जिससे श्रीलंकाई टीम 127 रन पीछे है ।

अपने देश में पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले निसांका दोहरे शतक से मामूली अंतर से चूक गए जब उन्हें हसन महमूद ने क्लीन बोल्ड किया ।

 ⁠

लाहिरू उदारा ने 34 गेंद में 29 रन बनाये जो तैजुल इस्लाम को रिटर्न कैच देकर लौटे । दिनेश चांडीमल ने निसांका के साथ दूसरे विकेट के लिये 157 रन जोड़े । वह 54 रन बनाकर नईम हसन का शिकार हुए । अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे एंजेलो मैथ्यूज ने 39 रन की पारी खेली जो मोमिनुल हक की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच देकर लौटे ।

कप्तान धनंजय डिसिल्वा 17 और कामिंदु मेंडिस 37 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

एपी मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में