नित्या, नितेश ने ब्राजील पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीत दर्ज की |

नित्या, नितेश ने ब्राजील पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीत दर्ज की

नित्या, नितेश ने ब्राजील पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीत दर्ज की

:   Modified Date:  April 17, 2023 / 02:29 PM IST, Published Date : April 17, 2023/2:29 pm IST

साओ पाउलो, 17 अप्रैल (भाषा) भारत की नित्या श्री सुमति सिवन ने यहां ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक अपने नाम किये।

अठारह साल की नित्या ने ‘एसएच छह’ महिला एकल के फाइनल में पेरू की गिउलियाना पोवेदा फ्लोरेस को 22-20 21-11 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इसी श्रेणी की मिश्रित युगल फाइनल में शिवराजन सोलाईमलाई के साथ जोड़ी बनाकर हांगकांग की चू मान काई और चोई विंग केई की जोड़ी को 21-11 21-17 से शिकस्त दी।

‘एसएच छह श्रेणी’ में छोटे कद के विकार वाले प्रतियोगी भाग लेते है।

तोक्यो पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने भी ‘एसएल तीन – एसएल चार’ वर्ग के फाइनल में जू डोंगजे और शिन क्यूंग ह्वान की कोरियाई जोड़ी को 22-20 21-19 से हराकर पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीता।

‘एसएल तीन – एसएल चार’ वर्ग में ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनके निचले अंगों में गंभीर/मामूली दुर्बलता होती है लेकिन वे खड़े होकर खेलते है।

भगत ने भी ‘एसएल तीन’ वर्ग में हमवतन कुमार नितेश से 12-21 13-21 से हारने के बाद पुरुष एकल में रजत पदक जीता, जबकि सुकांत ने कांस्य पदक हासिल किया।

अन्य भारतीयों में तरुण को फाइनल में फ्रांस के लुकास मजूर से 7-21 13-21 से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि मानसी जोशी को भी फाइनल में तुर्की की हालिम टिल्डिज से 11-21 21-18 0-21 से हार का सामना करना पड़ा।

चिराग बरेथा और राज कुमार की पुरुष जोड़ी ने भी एसयू पांच के फाइनल में मलेशिया के मुहम्मद फरीज अनुआर और चीह लीक होउ की जोड़ी की चुनौती से पार पाने में विफल रही। इस जोड़ी ने 13-21 18-21 की हार के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

नितेश ने थुलासिमथी मुरुगेसन के साथ भी मिश्रित युगल जोड़ी बनाई लेकिन उन्हें हिकमत रामदानी और लीनी रात्री ओक्टिला की जोड़ी के खिलाफ फाइनल में 18-21 9-21 से हार का सामना करना पड़ा।

थुलासिमथी मुरुगेसन ने फ्रांस की मौड लेफोर्ट को 21-12 21-18 से हराकर महिला एकल ‘एसयू पांच’ फाइनल जीता।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)