डब्ल्यूटीए के 2023 कार्यक्रम में चीन में कोई टूर्नामेंट नहीं

डब्ल्यूटीए के 2023 कार्यक्रम में चीन में कोई टूर्नामेंट नहीं

डब्ल्यूटीए के 2023 कार्यक्रम में चीन में कोई टूर्नामेंट नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: November 16, 2022 12:16 pm IST

सेंट पीटर्सबर्ग, 16 नवंबर ( एपी ) डब्ल्यूटीए टूर ने 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है जिसमें सितंबर में होने वाले अमेरिकी ओपन तक चीन में कोई टूर्नामेंट नहीं होना है ।

महिला टेनिस टूर ने अपने टूर्नामेंटों का कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया ।

सत्र का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स 2030 तक चीन के शेंझेन में होना है लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं किया गया । इसके बाद 2021 में मेक्सिको और इस साल टैक्सास में इसे आयोजित किया गया ।

 ⁠

टूर के सीईओ स्टीव सिमोन ने एपी को दिये इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं पता कि 2023 में यह टूर्नामेंट कहां खेला जायेगा । उन्होंने कहा था कि चीन में इसके आयोजन से पहले कुछ मसलों का हल निकाला होगा । उन्होंने टेनिस स्टार पेंग शुआइ की सुरक्षा और कोरोना प्रतिबंधों का जिक्र किया ।

ग्रैंड स्लैम युगल चैम्पियन शुआइ एक पूर्व सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद से लापता है । वह फरवरी में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के दौरान एक दो चौकों पर नजर आई थी । उनकी सुरक्षा के मसले को लेकर डब्ल्यूटीए ने चीन में अपने सारे टूर्नामेंट रद्द कर दिये थे ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में