नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और पंजाब एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और पंजाब एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
गुवाहाटी, 10 जनवरी (भाषा) नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और पंजाब एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के लिए अलादीन अजाराई ने 24वें मिनट में गोल किया।
वहीं पंजाब एफसी की ओर से खईमिंगथांग लुंगडिम ने 82वें मिनट में गोल दागा।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



