शिलांग, 19 अगस्त ( भाषा ) रिदीम तलांग के पहले हाफ में कियं गए गोल की मदद से गत चैम्पियन नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने मंगलवार को शिलांग लाजोंग को 1 . 0 से हराकर 134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
तलांग ने 36वें मिनट में गोल दागा । नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने 2024 में भी इसी प्रतिद्वंद्वी को सेमीफाइनल में 3 . 0 से इसी मैदान पर हराया था ।
अब फाइनल में नॉर्थईस्ट युनाइटेड का सामना ईस्ट बंगाल या डायमंड हार्बर एफसी से होगा ।
भाषा मोना
मोना