नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने लगातार दूसरी बार डूरंप कप ट्रॉफी जीती

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने लगातार दूसरी बार डूरंप कप ट्रॉफी जीती

  •  
  • Publish Date - August 23, 2025 / 10:26 PM IST,
    Updated On - August 23, 2025 / 10:26 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, 23 अगस्त (भाषा) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शनिवार को यहां डायमंड हार्बर एएफसी को 6-1 से हराकर लगातार दूसरी बार एशिया के सबसे पुराने फ़ुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया।

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 1991 के बाद 34 साल में पहली बार अपने खिताब का बचाव करने वाली पहली टीम बन गई।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के लिए अशीर अख्तर ने 30वें मिनट, पार्थिब गोगोई ने 45+1वें मिनट में, थोई सिंह ने 50वें मिनट में, जैरो समपेरियो ने 81वें मिनट में, एंडी ने 86वें मिनट में, अलादिन अजाराई ने 90+3वें मिनट में गोल किए।

वहीं डायमंड हार्बर एफसी के लिए माजसेन ने 69वें मिनट में एक गोल किया।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इस तरह डूरंड कप के इतिहास में लगातार दो खिताब जीतने वाली 12वीं टीम भी बन गई।

खिताबी मुकबाले के लिए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम भी स्टेडियम में मौजूद थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द